आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,19 नवम्बर को प्रतिवर्ष विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’’ अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर हर्ष सिंह ने ग्राम भुसुण्डा, छांटा सरई, सक्का के सरपंचों से अभियान के संबंध के जानकारी ली गई। उक्त ग्रामों के सरपंचों के द्वारा उनके ग्रामों में शौचालय और स्वच्छता के संबंध में अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। ग्राम भुसुण्डा के सरपंच ने बताया कि गावं मे व्यक्तिगत शौचालयों को अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है एवं स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने अभियान के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के संबंध में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में शौचालय की कमी का आकलन, शौचालयों की मरम्मत, स्वास्थ्य केन्द्रों में गैर क्रियाशील शौचालयों को क्रियाशील बनाने, गांव में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, हर-घर जल अभियान को सार्थक बनाने, सफाई कर्मचारियों को सम्मान शिविर, प्रत्येक ग्राम स्तर पर आईएचएचएल पंजीकरण अभियान आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर सिंह ने अभियान के संबंध में सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।