ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर, डिंडोरी जिले के आदिवासी बाहुल्य जिले में डिंडोरी के वन ग्राम चंद्रागढ़ में जल जीवन मिशन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवारो को जल जीवन मिशन योजना का पानी नहीं मिल पा रहा है ठेकेदार कई घरों तक नल कनेक्शन नहीं किए है।
जहां अधिकारियों को पूरी जानकारी होने के बावजूद भी जिले के अधिकारी मौन बैठे हैं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अधिकारियों ठेकेदार ने मिलकर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है डिंडोरी जिले के कई गांव में जल जल जीवन मिशन योजना सिर्फ दिखावे की योजना बन कर रह गई है और नल जल योजना के लाभ से वंचित ग्रामवासी ठेकेदार और कार्यपालन यंत्री की मनमानी रवैया के चलते गांव के लोगों को बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ता है
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे किनारे के घरों में नल कनेक्शन कर दिया गया और एक दो बार पानी चला कर दिखा दिया गया ।
जब से आज तक लोगों के घरों में पानी आज तक नहीं पहुंचा है।
आखिरकार यह भ्रष्टाचार कब तक चलता रहेगा कब तक बैगा परिवार बूंद बूंद पानी को तरसता रहेगा।