गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 नवम्बर,जिला मुख्यालय में किसी भी वार्ड में इस वर्ष नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।लगातार ठंड बढ़ने के बाद भी नगर परिषद द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की जा रही।मुख्य बस स्टैंड के पीछे सुबह 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।व्यक्ति कहीं आसपास गांव का प्रतीत होता है।पुलिस ने शव बरामद कर परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
लोगों का कहना है कि ठंड से अकड़ कर मौत हुई होगी ऐसा प्रतीत होता है।हर साल नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था कर दी जाती थी लेकिन इस साल अभी तक ठंड बढ़ने के बाद भी नगर परिषद अलाव की व्यवस्था नहीं कर रही जिसके कारण व्यापारियों को भी जल्दी अपनी दुकान बंद करना पड़ता है और आर्थिक हानि उठाना पड़ता है।हालांकि ऐसा हाल डिंडोरी के हर वार्ड का है।नगर परिषद को तत्काल अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए।