ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,बता दें कि विगत दिवस एफ एल एन बाल मेला का आयोजन विकासखंड करंजिया के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जोगीग्वारा किया गया था जहां बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति हीरा रूदेश परस्ते और करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे को
गाँव वालों ने जोगीग्वारा के प्रतिनिधि मंडल ने हाईस्कूल उन्नयन की मांग को लेकर पत्र दिया गया था। गाँव वालों की मांग पर त्वरित निराकरण करते हुए जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डिंडोरी के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला को गाँव वालों से प्राप्त ज्ञापन को देते हुए कहा कि जंगल में बसे गाँव वालों को जंगल पार कर 15 किलोमीटर दूर शिक्षा के लिए जाना पड़ता है। जिससे गाँव के अधिकांश बच्चे आठवीं के बाद पढाई छोड़ देते हैं। सहायक आयुक्त ने जनपद अध्यक्ष को हाईस्कूल उन्नयन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजकर समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं जिला पंचायत सदस्य ने गाँव वालों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही जिला पंचायत से हाईस्कूल उन्नयन हेतु प्रस्ताव सरकार को भेजकर समाधान करवाएंगे और विभागीय मंत्री आला अधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र हाईस्कूल उन्नयन करवाने का आश्वासन दिया।