ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 नवम्बर,बीजेपी कार्यालय डिंडौरी में बीजेपी कई जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने रूसा माल के बूथ अध्यक्ष पद पर झाम सिंह परस्ते ,बूथ उपाध्यक्ष पद पर चंद्र सिंह आर्मो, सहरू सिंह पूशाम को बूथ महामंत्री नियुक्त करते हुए फूल माला से स्वागत किया । दरअसल बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को बूथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महामंत्री नियुक्त करते हुए बूथ की जवाबदारी सौपी ।
गौरतलब है कि बूथ की जवाबदारी मिलने से बीजेपी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम करेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे बूथ की जवाबदारी मिलने पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।