आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 नवम्बर,अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा आइएएस ऐश्वर्य वर्मा के निर्देशन में नायब तहशीलदार शैलेश गौर ने रेत से भरे ओवरलोड हाईवा को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा मे खड़ा किया गया। जानकारी के अनुसार मानिकपुर रोड में हाइवा क्रमांक MP52H0177 जाते हुये मिला जिसको रोककर देखा गया तो रेत ओवरलोड पाई गई जिसके बाद आगे की कार्यावाही के लिये खनिज विभाग को भेजा गया है इस दौरान नरेश मरावी,सोहन श्याम ,पटवारी शहपुरा विजय श्रीवास मौजूद रहे।