कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत अण्डई में निर्माण स्थल का किया निरीक्षण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर हर्ष सिंह ने खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत अण्डई में निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

आई विटनेस न्यूज़ 24,बुधवार , 06 नवम्बर
  डिंडौरी  ।कलेक्टर  हर्ष सिंह ने आज बुधवार को ग्राम अण्डई में खरमेर मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत किये जाने वाले निर्माण कार्ययोजन के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस परियोजना की कार्ययोजना की जानकारी लेते हुए प्रोजेक्ट मेप का अवलोकन किया और अपस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम, भण्डारण क्षमता, कमांड एरिया, केचमेंट एरिया आदि की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि उक्त परियोजना का निर्माण जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिससे 9980 हेक्टेयर भूमि को सिंचित किये जाने का प्रावधान है। कमाण्ड एरिया के तहत परियोजना में 40 ग्राम शामिल हैं, जिसमें जनपद पंचायत अमरपुर के 26 एवं समनापुर के 14 ग्राम हैं। परियोजना में स्पेशल पैकेज के तहत मुआवजा का वितरण किया जा रहा है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने तत्संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, एसडीएम रामबाबू देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर  सी.पी. साकेत, जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।