ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 25 नवम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय में स्थित वार्ड नंबर 3 में वर्षों बीत गए लेकिन मंदिर पहुंच मार्ग नहीं बन पाया ।पिछली पंचवर्षीय में नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम के कार्यकाल में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के मुख्य आतिथ्य में 1 फरवरी 2022 को भूमिपूजन शिलान्यास हुआ था। सिद्ध टेकरी में लेकिन ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया शिलान्यास करके भाजपा पार्टी के लोग भूल गए।शिलान्यास में लगाई गई शिला भी टूट कर आधी रह गई। एक लाख उनतीस हजार रु की लागत से सीसी सड़क निर्माण होना था लेकिन सड़क नहीं बन पाई ।यही है भाजपा का विकास ,जब जिला मुख्यालय में विकास की रफ्तार ऐसी है तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कैसा होगा सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
वार्ड नंबर 3 सिद्ध टेकरी के निवासी लाल दास बघेल,रुक्मणि कुलस्ते और अन्य लोगों के साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के नेता राधे लाल नागवंशी ने ये आरोप लगाया है। राधे लाल नागवंशी का आरोप है कि भाजपा के लोग भगवान के सामने तक झूठ बोलते हैं तो जनता के सामने तो बोल ही सकते हैं।हालांकि इस संबंध में भाजपा भी चुप्पी साधे हुए है।