आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 3 नवम्बर,माँ नर्मदा को समर्पित स्वछता कार्यक्रम मैया अभियान " विगत दो वर्षों से सतत जारी है । दीपावली पर्व के दौरान पुल समीप घाटो में अत्याधिक कचरा, पटाखे, पूजन सामग्री फैली होने से मैया अभियान के सदस्यों ने पुल समीप दोनों घाटो की सफाई कर फैले कचरे को उठाया एवं पूरे घाट में झाड़ू लगाकर सफाई की। घाट में फैले गंदे कपड़े ,पूजन सामग्री , काँच की बोतल एवं पन्नियों , पटाखों को घाट से उठाया गया । साथ ही नर्मदाजी से कचरे को साफ किया मैया अभियान पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है जिसमे विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर निवासी एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रम दान करते हैं।रविवार को आयोजित मैया अभियान कार्यक्रम में डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग,आर पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र, जितेन्द्र दीक्षित,शाहिद खान, जनपद सदस्य ननकू सिंह परस्ते, मनोज चौकसे प्रयास कोचिंग संस्थान,राम विशाल मिथलेश कन्या परिसर, भागवत यादव देवदूत रक्तदान परिवार , यथार्थ यादव, ,संतोष परमार ,संस्कार झारिया , सुरेन्द्र सिंह, संतोष मरावी , आशीष शीवात्री ,काव्या शीवात्री, विजय रजक,महेन्द्र उचेहरा नगर परिषद ने श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 3 नवम्बर,माँ नर्मदा को समर्पित स्वछता कार्यक्रम मैया अभियान " विगत दो वर्षों से सतत जारी है । दीपावली पर्व के दौरान पुल समीप घाटो में अत्याधिक कचरा, पटाखे, पूजन सामग्री फैली होने से मैया अभियान के सदस्यों ने पुल समीप दोनों घाटो की सफाई कर फैले कचरे को उठाया एवं पूरे घाट में झाड़ू लगाकर सफाई की। घाट में फैले गंदे कपड़े ,पूजन सामग्री , काँच की बोतल एवं पन्नियों , पटाखों को घाट से उठाया गया । साथ ही नर्मदाजी से कचरे को साफ किया मैया अभियान पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है जिसमे विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर निवासी एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रम दान करते हैं।रविवार को आयोजित मैया अभियान कार्यक्रम में डॉ संतोष परस्ते आयुष विभाग,आर पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र, जितेन्द्र दीक्षित,शाहिद खान, जनपद सदस्य ननकू सिंह परस्ते, मनोज चौकसे प्रयास कोचिंग संस्थान,राम विशाल मिथलेश कन्या परिसर, भागवत यादव देवदूत रक्तदान परिवार , यथार्थ यादव, ,संतोष परमार ,संस्कार झारिया , सुरेन्द्र सिंह, संतोष मरावी , आशीष शीवात्री ,काव्या शीवात्री, विजय रजक,महेन्द्र उचेहरा नगर परिषद ने श्रम दान कर स्वच्छता का संदेश दिया।