आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 नवम्बर,डिण्डौरी जिले के सीएम राइज स्कूल शहपुरा में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने भारतीय संविधान के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर संसद भवन की कलाकृति का प्रदर्शन किया गया। माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने संविधान को पेंटिंग के साथ प्रदर्शित किया। सीएम राइज स्कूल शहपुरा की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री माया ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल शहपुरा के प्राचार्य यशवंत कुमार साहू, वरिष्ठ शिक्षिका माया ठाकुर, सरिता उइके , शिक्षक श्याम झारिया, केपी राय, विजयंत सोनी, राजकुमार महार, निधि त्रिपाठी, अमृता राजपूत, तेजस्वनी कौरव, पुरषोत्तम साहू, उमाकांत झारिया, सुषमा ठाकुर , व्यावसायिक शिक्षिका पूर्णिमा कोल, कविता लिल्हारे, नसीमा बानो, हेमा तेकाम, संध्या गौलिया, मीना साहू , नेहा चौरसिया, अतिथि शिक्षक गुलाब झारिया,विजय साहू, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भीमशंकर साहू, अनिल कुमार साहू सहित छात्र-छात्राएं व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।