आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 नवम्बर,मुख्य वन संरक्षक जबलपुर कमल अरोरा ने आज 20 नवंबर 2024 को हाथीयों के मूवमेंट से प्रभावित ग्राम बोयरहा, केन्द्राबहरा, इमलीटोला का दौरा किया। उन्होंने हाथियों के मूवमेंट के संबंध में निगरानी दल से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि हाथियों का मूवमेंट लगातार क्षेत्र में हो रहा है। हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी दल द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। हाथियों के मूवमेंट पर ग्रामीणों को भी अलर्ट किया जा रहा है। मुख्य वन संरक्षक कमल अरोरा ने प्रभावित ग्रामीणों से भी चर्चा की। उन्होंने प्रभावित फसल और क्षतिग्रस्त आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथियों के मूवमेंट से जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन राजस्व टीम के साथ मिलकर करें। हाथियों के मूवमेंट पर बारीक नजर रखते हुए सभी ग्रामीणों को अलर्ट करते रहें। दूरस्थ बने आवासों से ग्रामीणों को पक्के बने आवासों में सुरक्षित पहुचांना सुनिश्चित करें एवं राजस्व विभाग से समन्वय बनाकर प्रभावितों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला वनमण्डल अधिकारी (सामान्य) पुनीत सोनकर, वनमण्डल अधिकारी (उत्पादन) हरिओम सिंह, आईएफएस प्रशिक्षु बालासुब्रामण्यम, एसडीओ वन सुरेन्द्र जाटव सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।