ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 26 नवम्बर,डिंडौरी कलेक्टर कार्यालय में दर्जनों गांव के किसानों ने अपर नर्मदा परियोजना राघोपुर मरवारी बांध को निरस्त करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा । दरअसल अपर नर्मदा परियोजना राघोपुर मरवारी बांध के ठेकेदार और विभाग के जवाबदार अधिकारी किसानों को और सरपंचों को जबरदस्ती सहमति को लेकर प्रलोभन देने का काम कर रहे है किसानों ने तत्काल बांध निरस्त करने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।