गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 23 नवम्बर,डिंडोरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचरिगपुर के उपसरपंच अनुशधारी पंद राम के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज वितरण किया गया ।बीज वितरण में ग्राम सेवक फूलचंद वरकड़े कृषक, धनुवासिंह तेकाम,लल्ला सैयाम, गिरधारी पन्दराम,दुर्गपाल पन्दराम,रामनरेश मरकाम,बैचन सैयाम, द्वारका अनुप,नन्हू धुर्वे, ललन उपस्थित थे।