आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीइओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने शीत ऋतु के मद्देनजर समस्त सीईओ जनपद, सीएमओ नगर परिषद और अन्य संबंधित अधिकारियों को शीत ऋतु से आवश्यक तैयारियां करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा, अलाव, आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़े, नेकी की दीवार जैसी पहल करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निराकरण में हो रहे विलम्ब जानकारी लेते हुए लंबित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निदेर्शित किया। उन्होंने नॉन अटेंडेंट, 50 दिवस, 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की। नॉन अटेंडेंट प्रकरणों पर कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिम्मेवार अधिकारियों को नोटिस जारी करने और वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने लंबित प्रकरणों के संबंध में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डिंडौरी को सात दिवस अवैतनिक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को चिन्हित करें, जिन्होंने लगातार तीन महीनें लक्ष्यों को पूरा नहीं किया है।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा की। राजस्व महाअभियान 3.0 का प्रारंभ 15 नवम्बर 2024 से किया गया है, जिसके तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नक्शा तरमीम, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग की समीक्षा की। नवीन दर्ज प्रकरण और लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही करने वाले पटवारियों पर जिम्मेवार अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति व द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि व नवीन स्वीकृतियों के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पिछले सप्ताह 56 जनमन आवास पूर्ण हुए हैं। जनमन आवास के तहत विकासखण्डवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने सभी सीईओ जनपदों को कार्ययोजना बनाकर आवास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बजाग क्षेत्र में कार्य प्रगति धीमी होने के कारण संबंधित उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायकों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसमें नोटिस देने, वेतन रोकने, निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर सिंह ने समस्त सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्च 2024 में स्वीकृति हुए सभी जनमन आवासों की कार्य प्रगति उपलब्ध कराते हुए शेष कार्यों के पूर्ण होने की जानकारी प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक वर्ग में 2103 आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं और पीएम जनमन के शेष आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित सीएचओ पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने स्व-रोजगार एवं रोजगार के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्यों को प्राप्त न करने वाले संबंधित प्रभारियों की तीन दिवस की वेतन काटने के निर्देश दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मिलेट मिशन, बीज वितरण, किसान पंजीयन, उर्वरक की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों और संबंधित योजनाओं की जानकारी समस्त कार्यालयों में चस्पा कर उपलब्ध करायें। कलेक्टर हर्ष सिंह ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की और लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने 20 नवम्बर दिन बुधवार को ग्राम चाड़ा में आयोजित होने वाले शिविर की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।