आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 28 नवम्बर,डिंडोरी जिले मैं इन दिनों समूह लोन देने वाले बैंकों के के गुर्गे वसूली मैं सारी हद कर देते है पार ऐसा ही मामला डिंडोरी मैं देखने मिला जब हमारे प्रतिनिधि डिंडोरी के एक वार्ड मैं समाचार कब्रेज कर रहे थे तभी वसूली करने वाले ग्रामीण कोटा स्मॉल फाइनेंस बैंक के कुछ गुर्गे कुंडकर्डी करके एक महिला से अभद्र व्यवहार कर रहे थे और तभी समाचार के प्रतिनिधि को देख तिलमिला गए और झगड़ा शांत कर भागे देखा जाए तो न जाने रोज इसे कितने परिवार के लोगों को समूह लोन देने वाले बैंकों के गुर्गे की गुंडा गर्दी झेलनी पड़ती होगी वसूली करने वाले लोग वसूली करते समय भूल जाते है rbi के नियम और कानून वसूली करने के लिए किसी भी हद मैं जाकर वह लोगों को प्रताड़ित करते है जिला कलेक्टर को जांच कराकर ऐसे स्मॉल फाइनेंस करने वाले बैंकों पर कार्यवाही करनी चाहिए
जिले के कई समूह लोन वाले बैंक ऐसे है जो शासन और R B I की गाइडलाइन को तक मैं रख कर कार्य कर रहे है देखा जाए तो जिले के अधिकांश बैंक ऐसे है जहां न लोकर की सुविधा है न ही बैठने की व्यवस्था है न ही महिलाओं के लिए feeding रूम है असुविधा से घिरे इन स्मॉल फाइनेंस बैंको पर जिला प्रशासन को उचित जांच करनी चाहिए और कार्यवाही की जानी चाहिए
पीड़ित महिला जल्द जिला प्रशासन और थाने मैं बैंक के कर्मचारी की शिकायत कर सकती है।