कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न


 आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अनिल राठौर, यूआईडीएआई प्रबंधक तथा जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस के साथ ही शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएससी, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहित विभिन्न सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में यूआईडीएआई प्रबंधक तथा जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस ने जिले में आधार से संबंधित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने कहा कि जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील किया जाए। उन्होंने जिले में आधार कार्ड नामांकन और अद्यसतन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील किया जाना, बच्चों के नए आधार नामांकन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मोबाइल आधार किट से गांवों में शिविर, संबंधित तहसीलदार द्वारा 18$ वयस्क नए आधार नामांकन सत्यापन मामलों का शीघ्र निपटान करने को कहा गया। 

बैठक में जिलेवासियों से अपील की गई कि वे अपने 5-7 और 15-17 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार में लंबित अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट करा लें और यदि पिछले 10 वर्षों में एक भी बार आधार में दस्तावेज अपडेट नहीं किया गया है, तो शीघ्र ही आधार में अपने दस्तावेज़ अपडेट करा लें। यूआईडीएआई प्रबंधक ने बताया कि निवासी यूआईडीएआई वेबसाइट (https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/) पर अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते हैं और साथ ही यह भी कहा कि 18+ नए आधार नामांकन की सुविधा सभी डाकघरों और लोक सेवा केंद्रों में उपलब्ध है।

बैठक के पूर्व यूआईडीएआई प्रबंधक द्वारा ज़िले के आधार ऑपरेटरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया एवं ऑपरेटर्स की आधार कार्य से सम्बंधित समस्याओं का निदान भी किया गया।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।