सार्वजनिक स्थानों में नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सार्वजनिक स्थानों में नगर परिषद ने की अलाव की व्यवस्था


 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 नवम्बर ,ज़िले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्य नगर परिषद अधिकारी सतेंद्र सालवार ने शहर के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट है। शीतलहर चल रही है, जिससे लोग परेशान हैं लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर में गरीब और निसहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं। इनके लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है।


मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने की आम जन से अपील


इस संबंध में मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान में ज़िले के गिरते तापमान से कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। हर कोई स्वेटर, जैकेट, बूट और दूसरे चीजों से सर्दी से बचने बंदोबस्त कर रहा है। इसी बीच थोड़ा ठहरकर उन लोगों के लिए भी सोचना चाहिए, जिनके पास सर्दी से बचने के लिए कुछ भी नहीं है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी ने स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं आदि से गरीब और निसहाय लोगों को इस कंपकंपा देने वाली सर्दी से राहत देने गर्म कपड़े और कंबल आदि का सहयोग देने की अपील की है।


कर्मयोगियों का करें सम्मान


इस शीतलहर के बीच नियमित रूप से स्वयं के स्वास्थ्य व नींद, आराम की परवाह किये बगैर कर्मयोगी नियमित रूप से व अपने निर्धारित समय पर समाचार पत्र का वितरण कर रहे हैं। जब लोग सुबह रजाई, कंबल से बाहर निकलना पसंद नहीं करते तब कर्मयोगी उनके घर तक ताजा समाचार पहुचाते हैं।


इन स्थानों पर की व्यवस्था -


ज़िला चिकित्सालय, कॉलेज तिराहा, कंपनी चौक, भारत माता चौक, बस स्टैंड, राठौर धर्मशाला, गुजराती धर्मशाला, राम बाई धर्मशाला, समनापुर चौराहा, मण्डला स्टैंड, रैन बसेरा, लक्ष्मी मंदिर

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।