आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 नवम्बर,अनुविभागीय अधिकारी बजाग,भारती मेरावी की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय बजाग़ में आकांक्षी ब्लॉक के ग्राम चाड़ा को आदर्श ग्राम बनाने एवं शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें खंड स्तरीय सभी विभागों अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें आदर्श ग्राम चाड़ा की प्रगति रिपोर्ट सभी ने प्रस्तुत की जिसमें आयुष्मान कार्ड, आधार अपडेशन एवं नवीन कार्ड, संबल कार्ड, राशन कार्ड, पात्रता पर्ची, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हितग्राहियों को शौचालय निर्माण की सुविधा, मातृ वंदना योजना, समग्र आईडी, खाता खुलवाने, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास योजना, हर घर टेप वॉटर कनेक्शन, पीएम गरीब कल्याण योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, जैसे सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए शिविर लगाने एवं इन योजनाओं का लाभ सभी हितग्राहियों तक पहुंचाने की योजना तैयार की गई। शत प्रतिशत हितग्राहियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक में मुंशी लाल धुर्वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग, तहसीलदार बजाग, डॉ विकास जैन आकांक्षी ब्लॉक फेलो, तीरथ परस्ते ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।