गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 29 नवम्बर,डिंडोरी।मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा डिंडोरी के जिला मिडिया प्रभारी मंयक उद्देसिया ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है, कि शासन द्वारा आदेश प्रसारित किया गया है, कि चतुर्थ श्रेणी के नियमित पदों पर आउट सोर्स की भर्ती तथा विशेष स्थिति में आदेश के कंडिका क्रमांक 7 में नियमित कर्मचारियों की भर्ती का उल्लेख किया गया है,जिससे पूरे प्रदेश में आठवी एंव दसवी उत्तीर्ण मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों के साथ अन्याया किया जा रहा है। इस आदेश के बाद से इनकी भर्ती शासकयी व्यवस्था में नही होगी जबकि प्रदेश में आउटसोर्स व्यवस्था से कार्य कर रहे कर्मचारियों को ठेका एंजेसियों द्ववारा प्रताडित किया जाना सर्वविदित है। ऐसी स्थिती को देखते हुए मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के प्रदेश व्यापी आवाहन पर प्रदेश के 53 जिलो में आंदोलन के रुप में ज्ञापन दिया गया है। इसी क्रम में जिला शाखा डिंडोरी द्वारा जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह चंदेल के नेतृत्व में माननीय मुख्यमत्री प्रमुख सचिव के नाम डिंडोरी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया है।
इस दौरान संघ के संभागीय सचिव मिहीलाल धुर्वे जिला संरक्षक गोपाल पाठक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुकमणी पटेल जिला सचिव अघनू सिंह को कड़ियां जिला मिडिया प्रभारी मंयक उद्देसिया तहसील अध्यक्ष गणराज यादव विभागीय अध्यक्ष श्याम उईके ब्लाक अध्यक्ष अमरपुर विजय मरावी जल संसाधन विभाग से भागवानी धुर्वे कृष्णा यादव जिला मुख्यालय एवं अमरपुर ब्लाक के अंशकालीन कर्मचारी भाई बहिन एवं भारी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।