गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 18 नवम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कैंटीन में लंबे समय से ग्राहकों को गंदा पानी पिलाया जा रहा पानी का रंग देखने में तो साफ है लेकिन जहां से पानी आता है उसे कुएं की स्थिति देखने पर पता चलता है कि पानी कैसा होगा। कैंटीन के बाजू में स्थित कुएं में कहने को तो लोहे की जाली लगी हुई है लेकिन जाली के अंदर देखने पर कचरा गंदगी स्पष्ट नजर आता है। सूत्रों की माने तो कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालय में भी यही का पानी सप्लाई किया जाता है।
बात केवल आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी ना होकर शासन के कर्मचारी और अधिकारियों के स्वास्थ से भी जुड़ी है।
संबंधित मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है अब देखना यह है कि जिले के आला अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ जैसे मामले में कब संज्ञान लेते हैं?