भाजीटोला प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक ने अतिथि शिक्षक को हटाया, तनाव के चलते अतिथि शिक्षक खाया पॉयजन, हुई मौत, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
ओमप्रकाश परस्ते की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 30 नवम्बर,डिंडौरी जिले के समनापुर विकास खण्ड के भाजी टोला प्राथमिक शाला के अतिथि शिक्षक योगेश कुमार ने अचानक पॉयजन खाया लिया,अतिथि शिक्षक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई । परिजनों ने आरोप लगाया कि तनाव में आकर युवक ने जहर खाया है दरअसल योगेश कुमार ठाकुर पिछले 10 वर्ष से भाजी टोला गांव के स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर काम कर रहा था अचानक युवक को अतिथि शिक्षक से हटा दिया गया जिसके चलते युवक तनाव में आ गया और उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई परिजनों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित अन्य दो लोगों के ऊपर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।वहीं प्राथमिक शाला भजीटोला के इस मामले में जब प्रधान पाठक शिक्षक बलभद्र मौहारी से पूछा गया तो उन्होने
परिजनों के आरोपो को पूर्णतः निराधार बताया, प्रधानाध्यापक का कहना है कि शाला प्रबंधन समिति ने शासन की गाईड के आधार पर अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की है।वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है ।