गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 14 नवम्बर,डिंडोरी जिला मुख्यालय में लंबे समय से चोरों का गिरोह सक्रिय है।कुछ चोरियों का खुलासा पुलिस ने किया है लेकिन अभी भी बहुत सी
चोरियों को खुलासा नहीं हो सका है।बीती रात लगभग 2.30 बजे के आसपास मुख्य बस स्टैंड में अवधिया लॉज के पास ओम मेडिकोज और नर्मदा मेडिकोज दुकानों में शटर के ताले टूटे पाए गए।सुबह जब कर्मचारियों ने दुकान खोलना चाहा तो शटर के पास कल टूटे हुए मिले। ओम मेडिकोज में तो चोरों ने ताले तोड़ने के औजार के रूप में गैती भी दुकान के अंदर छोड़ दी गई।
वही नर्मदा मेडिकोज में शटर के दोनों ताले टूटे पाए गए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दुकान मालिकों के द्वारा फिर दर्ज नहीं कराई गई है। मेडिकल दुकानों में चोरी करने का क्या उद्देश्य हो सकता है? सामान्यतः दुकानदार दुकान बंद करने के बाद काउंटर में ज्यादा राशि तो छोड़ते नहीं है। और दवा दुकान में दवा के अलावा और क्या चोरी करने के उद्देश्य से चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है यह तो समझ से परे हैं।हालांकि आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर विस्तृत जानकारी मिल सकती है।फिलहाल सीसी टीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग नहीं देखी गई है।पुलिस के आने के बाद सीसी टीवी कैमरे खंगाले जाएंगे ।