गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 11 नवम्बर,डिंडोरी ।बिजली उपभोक्ताओं में विद्युत उपयोग के प्रति सकारात्मक परिवर्तन लाने सहित बिजली की सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने व बिजली बिल की वसूली को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टर की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
उक्त समिति की संदर्भ शर्तें (Terms of Reference) निम्नानुसार होगी।
1. उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत उपभोग की प्रवृत्ति में सकारात्मक परिवर्तन करना व प्रभावी राजस्व प्रबंधन ।
2. बकाया राशि वाले क्षेत्रों व उपभोक्ताओं का चिन्हांकन।
3. विद्युत उपभोक्ताओं का KYC सुनिश्चित करना, जिससे data analysis के आधार पर सक्षम व समर्थ उपभोक्ताओं की पहचान की जा सके, जिनके द्वारा जानबूझकर विद्युत बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है या अन्य पद्धतियों से विद्युत बिल अनियमित तरीके से कम कर रहे हैं। 4. काल्पनिक उपभोक्ताओं एवं एक ही व्यक्ति के कई विद्युत कनेक्शन का चिन्हांकन एवं कार्यवाही।
5. विद्युत उपभोक्ताओं व उनके परिवारगण के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करना,
जिससे Madhya Pradesh Government Electrical Undertakings (Dues Recovery) Act 1961 अंतर्गत बैंक खाते के माध्यम से राशि प्राप्त की जा सके। 6. राजस्व प्रबंधन हेतु कार्य योजना तैयार करना और उसका कियान्वयन।
7. विद्युत चोरी पकडने एवं बकाया राशि की वसूली के दौरान विद्युत कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार की स्थिति में त्वरित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कर सुरक्षा प्रदान करना।
8. जिले में शासकीय विभागों पर विद्युत कंपनी की बकाया राशि का भुगतान सुनिश्चित करना।
9. अवैद्य कॉलोनियों सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में विद्युत चोरी के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान तथा अवैध कॉलोनियों के प्रकरणों में विद्युत अधोसंरचना के विकास हेतु प्रभावी कार्यवाही।
10. जिला न्यायालयों में लंबित विद्युत संबंधी प्रकरणों की समीक्षा एवं त्वरित प्रभावी निराकरण हेतु आवश्यक समन्वय।
समिति के बनाए जाने के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करने में तेजी आएगी जिनके द्वारा बिजली सब्सिडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, साथ ही सक्षम होने के बाद भी बिजली बिल नहीं जमा किया जा रहा है। जानकारी समिति द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं का केवायसी के जरिए पता लगाया जाएगा, जो सक्षम होने के बावजूद जानबूझकर बिजली के बिल को जमा नहीं कर रहे हैं या फिर गलत तरीकों से बिजली बिल को कम कर रहे हैं। एक ही व्यक्ति द्वारा कई कनेक्शन लिए गए हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी। इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के राशि जमा कराई बैंक डिटेल लेकर बिल जाएगी। समिति बिजली राजस्व प्रबंधन कार्य योजना तैयार करेगी। को लेकर एक अवैध कॉलोनियों में जागरूकता अभियान समिति आने वाले दिनों में अवैध कॉलोनियों में बिजली चोरी को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाएगी।
इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों के प्रकरणों में विद्युत अधोसंरचना के विकास के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी, साथ जिला न्यायालयों में लंबित बिजली संबंधी प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित प्रभावी ने हेतु कार्रवाई की जाएगी। निराकरण करने। कॉल सेंटर 1912 के प्रति करेंगे जागरूक कॉल सेंटर लिए लोगों को समिति द्वारा कंपनी के 1912 के उपयोग के जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकें ।