जल जीवन मिशन के निर्माण एजेंसी की भारी लापरवाही लेटलतीफ़ और उदासीन रवैये से आम जन त्रस्त - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन के निर्माण एजेंसी की भारी लापरवाही लेटलतीफ़ और उदासीन रवैये से आम जन त्रस्त


 ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 14 नवम्बर,डिण्डौरी जिले के विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम पंचायत अझवार में जल जीवन मिशन के निर्माण एजेंसी के लापरवाही और लेटलतीफ़ रवैये से आमजन त्रस्त हो चुके हैं। पूर्व में विकास यात्रा के दौरान करोडो़ की लागत से जल जीवन मिशन का शुभारंभ दिनांक 7/2/2023को  संबधित विभाग के अधिकारी एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों के समक्ष किया गया था। कुछ दिनों तक पाईप विस्तारीकरण,एवं पानी टंकी का निर्माण  कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था। पर लगभग छह सात माह से कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा है। आस पास के ग्रामों में दूसरे ठेकेदारों के द्वारा कार्य पूर्ण कर दिया गया। और आम जन को पानी भी मिलने लगा। पर यहाँ पर ना तो ठेकेदार के द्वारा पाईप विस्तारीकरण का कार्य ही पूरा किया गया। अपितु टंकी निर्माण का कार्य भी अधूरा पड़ा है। लापरवाही इस कदर है कि जल जीवन मिशन के पाईप नालों में तैर रहे हैं।


और टंकी निर्माण में लगे सरिया जंग खा रहे हैं। टंकी निर्माण के लिए रखा मटेरियल भी धूल मिट्टी मिलकर बर्बाद हो रहा है। वैसे भी अझवार ग्राम हर वर्ष ग्रीष्मकालीन जल संकट से जूझता रहा है। हर वर्ष पेयजल परिवहन कर आपूर्ति की जाती है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी सब कुछ जान कर भी अनजान बने बैठे हैं। और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी आम जन की परेशानी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामवासियों के लिए परेशानी बनी हुई है। जल जीवन मिशन से लोगों को काफी उम्मीद बनी थी पर संबंधित ठेकेदार और विभागीय लोग आम आदमी की उम्मीदों पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।