जिले के निवेशक उद्योग संघो एवं जनप्रतिनिधियों से उक्त बैठक में उपस्थित होकर आवश्यक सुझाव देने की अपील
डिंडोरी जिले में निवेश प्रोत्साहन एवं रोजगार सृजन हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा स्तत प्रयास किये जा रहे हैं, कि नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का विकास कर निवेशकों को उद्योग स्थापना हेतु उनकी मांग अनुसार विकसित भूमि उपलब्ध करायी जाये। इस हेतु प्रस्ताव आमंत्रण के संबंध में 8 नवम्बर 2024 को शाम 4:00 बजे उद्योग संवर्द्धन एवं सहायता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जाना है।
अतः जिले के निवेशक उद्योग संघो, एवं जनप्रतिनिधियों से उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आवश्यक सुझाव देने की अपील की गई है। इस संबंध में 1 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2024 के मध्य जिले में बैठक आयोजित कर जिले के जनप्रतिनधियों उद्योग संघों निवेशकां तथा शासकीय विभाग जैसे लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी जल संसाधन विभाग को आमंत्रित किया जायेगा। साथ ही बैठक में एमएसएमई विभाग को हस्तांतरित भूमि तथा औद्योगिक प्रयोजन हेतु चिन्हांकित भूमि की जानकारी प्रदाय की जाएगी। जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास पर विचार किया जायेगा। जिसमें भूमि के समीप सडक, बिजली, पानी तथा विकसित भूमि निवेशकों की मांग अनुसार उपलब्ध कराना है। जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की आवश्यकता होने पर उसका प्रस्ताव जिले औद्योगिक क्षेत्र हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो तथा विकसित भू-खण्डों की मांग स्थापित होने वाली प्रस्तावित इकाईयां एवं प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र में भू-खण्डों का आकार इत्यादि के समावेश का प्रस्ताव 18 नवम्बर 2024 तक उद्योग संचालनालय को प्रेषित किया जाना है।