डिण्‍डौरी पुलिस ने गुमें हुये 46 मोबाईल फोन कीमत करीब 6 लाख 14 हजार रुपये खोज कर आवेदकों को वापस लौटाये - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

डिण्‍डौरी पुलिस ने गुमें हुये 46 मोबाईल फोन कीमत करीब 6 लाख 14 हजार रुपये खोज कर आवेदकों को वापस लौटाये


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 27 नवम्ब,पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी आवेदन प्राप्त होने पर गुमे हुये मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया गया , जिसके तारतम्‍य में जिला साइबर सेल एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम द्वारा मोबाइल गुम होने संबंधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हेतु विभिन्न कम्पनियों के 46 मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा  पुलिस नियन्‍त्रण कक्ष में करीब 6 लाख 14 हजार रुपये कीमत के 46 मोबाइल फोन मोबाइल धारकों को लौटाए। मोबाईल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाना/चौकीयों  की सहायता से गुम हुए मोबाईल फोन एवं CEIR पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त की है। मोबाइल फोन के स्वामियों द्वारा मोबाइल फोन के वापस मिलने पर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। मोबाइल धारकों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने हाथों से पुलिस नियन्‍त्रण कक्ष में मोबाइल प्रदान किए,आवेदकों के चेहरे पर अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर खुशी साफ दिखाई दे रही थी । 

गुम मोबाइल जिन्हें पुलिस कण्ट्रोल रूम से वितरित किये गए : रमेश कुमार धुर्वे, सालिकराम, दीपक कुमार पटटा, विमला मरावी, रेवा मसराम, सतीष धुर्वे, विनय कुमार साहू, नरबदिया बाई नामदेव, राजेन्‍द्र पूषाम, ओमप्रकाश बर्मन, अनुसुरईया मरावी, सदाक खान, हरीदास पारस, अचंल श्रीवास्‍तव, गायत्री देवी, मोनू खान, राहुल धुर्वे,मगलेश्‍री, रमेश मरावी, मदनलाल परस्‍ते, वैभव डेयरिया, गणेश प्रसाद उइके, आरती ठाकुर, फूलसाय झारिया, आत्‍माराम झारिया, दीपचंद धुर्वे, रघुवीर परस्‍ते, विश्‍नाथ वरकडे, अभिषेक मरावी, मोती श्रीवास्‍तव, पार्वती मार्को, विमलानाथ, कासिम खान, कपिल सिंह, देवी सिंह, नंदलाल बिलागर

जिन लोगो के मोबाईल बरामद हो चुके है परंतु आवेदकों द्वारा प्राप्‍त नही किये गये : हरीश मरावी ग्राम बोन्‍दर, रूबीना यादव ग्राम पडरिया, राजू सिंह ग्राम खरगहना, संदीप पडवार ग्राम बरगांव चांदरानी, रामलाल गडारी ग्राम उमरिया,अनिल कुमार जैन डिण्‍डौरी, पूरन सिंह धुर्वे ग्राम जोगीटिकरिया,प्रमोद गरैया डिण्‍डोरी,अशोक बैरागी 

विशेष भूमिका : विभन्‍न स्‍थानों से बरामद करने में समस्‍त थाना एवं चौकी प्रभारी, प्रभारी साइबर सेल प्रआर मुकेश प्रधान,आर श्‍याम तिवारी,आर देवेंद्र पटले,आर सत्‍येंद्र डहेरिया,आर 20 जगदीश, आर 267 सुनील पटटा ,आर 34 गोविंद चौरे, प्रआर 271आदित्‍य शुक्‍ला, आर 17 अभिषेक पाण्‍डे, आर अशीष घरडे, प्रआर अमित पान्‍डे, प्रआर सत्‍यनारायण पटेल,आर कपिल देव, आर रामनंदन सानोडिया, प्रआर हरे सैयाम की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही ।

*▪️ आम जनता के लिये डिण्‍डौरी पुलिस का सुझाव –* 

1 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल संबंधित सिम ऑपरेटर से अपना सिम कार्ड डि- एक्टिवेट करवाकर उसी नम्बर का दुसरा सिम कार्ड जारी करवाएं।

2 मोबाईल फोन गुम होने पर भारत सरकार के ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें।

3 मोबाईल फोन गुम होने पर तत्काल फोन में लॉगिन समस्त अकाउंट को लॉगआउट करें।

4 मोबाईल फोन में सुरक्षित लॉक, पैटर्न लॉक रखे।

5 मोबाईल फोन में Find my device ऑप्शन चालु रखे।

6 नये मोबाईल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखे फोन गुम होने की स्थिति में रजिस्टर मेल आईडी की सहायता से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोजा जा सकता है ।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।