4-4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

4-4 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत


 आई विटनेस न्यूज 24, बुधवार 20 नवम्बर,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिंडौरी ने ग्राम भाखा रैयत में पानी में डूबने के दौरान मृतक छोटू के निकटतम वारिसान पत्नी सावित्री बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। छोटू की 30 अगस्त 2024 को पानी में डूबने के दौरान मृत्यु हो गई थी।

          इसी प्रकार ग्राम दूधी मझौली रैयत में कुंए के पानी डूबने से मृतक उस्तराज के निकटतम वारिसान पत्नी मुलिया बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उस्तराज पिता विशाल की 21 जून 2024 को डेम के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।

         ग्राम तितराही माल में सर्प काटने से मृतिका जयकुमारी के निकटतम वारिसान पति रंजीत कुमार को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जयकुमारी पति रंजीत कुमार की 21 जुलाई 2024 को सर्प काटने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।

        ग्राम सुन्दरपुर रैयत में नदी के पानी में डूबने से मृतक उमेश कुमार के निकटतम वारिसान पिता मंगल सिंह  को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।  उमेश कुमार पिता मंगल सिंह की 10 अगस्त 2024 को नदी के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।


Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।