यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 24 नवम्बर,कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी करंजिया जिला के अनुसार विकासखंड करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरी पानी, गोपालपुर, खम्हार खुदरा, चकमी, खारीडीह एवं चौरादादर वन्य क्षेत्र में वन जीव हाथी एवं बाघ का भ्रमण परिलक्षित है। विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में जान का खतरा होने के कारण विद्यालय में अवकाश घोषित करने संबंधी बीईओ एवं बीआरसी करंजिया के संयुक्त हस्ताक्षर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनशिक्षा केन्द्र गोपालपुर अंतर्गत पंडरी पानी, गोपालपुर, खम्हार खुदरा, चकमी, खारीडीह एवं चौरादादर में संचालित समस्त विद्यालयों एवं चाड़ा विकासखंड बजाग के अंतर्गत आस-पास जो करंजिया के उपरोक्त क्षेत्र (वन क्षेत्र) के आस-पास संचालित समस्त विद्यालयों में 25 से 29 नवम्बर 2024 तक शैक्षणिक संस्थाओं का अवकाश घोषित किया जाता है।