आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,यातायात के नियमों का पालन न करने वालो पर लगाम लगाने के लिये आज यातायात पुलिस डिण्डौरी एवं जिला परिवहन अधिकारी डिण्डौरी की संयुक्त टीम ने शाहपुर में डिपो के पास वाहन चैकिंग लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही के दौरान 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 15,600/- रूपये वसूल किये गए। संयुक्त चैकिंग का उद्देश्य लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाना था। चैकिंग के दौरान आने-जाने वाले लोगो को रोककर उन्हें हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड वाहन न चलानें, यातायात के नियमों का पालन करते हुये स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी सुभाष उइके एवं जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम अपनी-अपनी टीम के साथ चैकिंग में उपस्थित रहे।
Home
Unlabelled
यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,यातायात के नियमों का पालन न करने वालो पर लगाम लगाने के लिये आज यातायात पुलिस डिण्डौरी एवं जिला परिवहन अधिकारी डिण्डौरी की संयुक्त टीम ने शाहपुर में डिपो के पास वाहन चैकिंग लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही के दौरान 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 15,600/- रूपये वसूल किये गए। संयुक्त चैकिंग का उद्देश्य लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाना था। चैकिंग के दौरान आने-जाने वाले लोगो को रोककर उन्हें हेलमेट, सीटबेल्ट का प्रयोग करने, ओवर स्पीड वाहन न चलानें, यातायात के नियमों का पालन करते हुये स्वयं व दूसरों को सुरक्षित रखने की समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी सुभाष उइके एवं जिला परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र गौतम अपनी-अपनी टीम के साथ चैकिंग में उपस्थित रहे।
Share This
About Editor In Chief