आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सभी थाना प्रभारी गण को निर्देशित किया गया है यही कारण है कि लगातार जिले में अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कल दिनांक 18.11.24 को देर रात मुखबिर की सूचना पर जबलपुर रोड से आ रही सफेद रंग की बिना नंबर की तूफान वाहन जो जबलपुर से अमरपुर पिंडरुखी की तरफ जा रही थी को रोक कर तलाशी लेने पर करीब 19 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 169 लीटर जप्त की गई जिसकी कुल कीमत 128000/- तथा तूफान वाहन कीमती 1300000/- रुपए जप्त किया गया है तस्करी करने वाले चार आरोपी चंद्र प्रकाश पिता दलसिंह मरावी उम्र 24 साल निवासी झिलमिला थाना कोतवाली जिला डिंडोरी, अनुराग पिता सुंदर सिंह धुर्वे उम्र 26 साल निवासी नांदा चौकी अमरपुर,अशोक पिता रमेश मरकाम उम्र 20 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर, पटवारी पिता फुलशाह टेकाम उम्र 30 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर जो उपरोक्त वाहन में अवैध शराब लेकर जा रहे थे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 835/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जो विधिवत कार्रवाई कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी तथा अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक मुकेश बैरागी,प्रधान आरक्षक प्रवीण अवस्थी, सूर्यभान, आदित्य शुक्ला,अमित पांडे,आरक्षक विनोद दांगी दीपक वर्मा, मांगेलाल, अभिषेक पांडे,दीपक चौरे, महिला आरक्षकअंशिता,महिमा,कुसुम,ममता की मुख्य भूमिका
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 19 नवम्बर,पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहिनी सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार सभी थाना प्रभारी गण को निर्देशित किया गया है यही कारण है कि लगातार जिले में अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कल दिनांक 18.11.24 को देर रात मुखबिर की सूचना पर जबलपुर रोड से आ रही सफेद रंग की बिना नंबर की तूफान वाहन जो जबलपुर से अमरपुर पिंडरुखी की तरफ जा रही थी को रोक कर तलाशी लेने पर करीब 19 पेटी अंग्रेजी शराब करीब 169 लीटर जप्त की गई जिसकी कुल कीमत 128000/- तथा तूफान वाहन कीमती 1300000/- रुपए जप्त किया गया है तस्करी करने वाले चार आरोपी चंद्र प्रकाश पिता दलसिंह मरावी उम्र 24 साल निवासी झिलमिला थाना कोतवाली जिला डिंडोरी, अनुराग पिता सुंदर सिंह धुर्वे उम्र 26 साल निवासी नांदा चौकी अमरपुर,अशोक पिता रमेश मरकाम उम्र 20 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर, पटवारी पिता फुलशाह टेकाम उम्र 30 साल निवासी नादा चौकी अमरपुर जो उपरोक्त वाहन में अवैध शराब लेकर जा रहे थे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 835/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जो विधिवत कार्रवाई कर आरोपीगण को माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी तथा अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस शाहपुरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, उप निरीक्षक मनीराम मरावी, सहायक उप निरीक्षक मुकेश बैरागी,प्रधान आरक्षक प्रवीण अवस्थी, सूर्यभान, आदित्य शुक्ला,अमित पांडे,आरक्षक विनोद दांगी दीपक वर्मा, मांगेलाल, अभिषेक पांडे,दीपक चौरे, महिला आरक्षकअंशिता,महिमा,कुसुम,ममता की मुख्य भूमिका