आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 11 नवम्बर,पी.एम.सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार 13 नवंबर 2024 को एमपीईबी वृत्त कार्यालय डिंडोरी, गाड़ासराई, और शहपुरा में आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविरों में सौर ऊर्जा से होने वाले लाभ, प्रत्यावर्तन अवधि (Payback period), नेशनल पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता को सब्सिडी सीधे खाते में प्राप्त करने के संबंध में एंव वेंडर की जानकारी आदि उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी।
पी.एम.सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर को मुफ्त बिजली देकर राहत पहुंचाना है। छतों पर सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल में कमी आएगी और लोग अतिरिक्त बिजली बेचकर अतिरिक्त आय कमा सकेंगे। इससे न केवल आर्थिक सुधार होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा। योजना के तहत उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। योजना नागरिकों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करने के साथ ही हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक है।