डिंडोरी।शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डिंडोरी में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन 11 नवम्बर 2024, प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा।
उक्त मेले में Quess Copr (Tata Motors) -टाटा मोटर्स सानन्द गुजरात प्लांट 50 पद, एवं AamDhanE (Epitome Components Ltd) अहमदनगर महाराष्ट्र 50 पदों पर प्रतिभागियों का चयन करेंगी।
जिसके लिए आयु 18 से 26 वर्ष तक के 10वीं,12 वीं,आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते है। सफल अभ्यर्थी को स्टाइपेण्ड 12000 से 16000 रूपए प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएँ जैसे कैन्टीन, यातायात हेतू बस की सुविधाए एवं अन्य सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी।
मेले में भाग लेने के लिए आयोजन के दिन उक्त स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा/CV/Resume सहित 11 नवम्बर 2024, प्रातः 10:00 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित होकर भाग ले सकते है । अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों अनुसार की जाएगी। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) में प्रतिभागिता के लिए यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।