भ्रष्टाचार की नींव पर रखी गई विकास की आधार शिला - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भ्रष्टाचार की नींव पर रखी गई विकास की आधार शिला


 बारिश ने खोल कर रख दी पोल

आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 26 अक्टूबर,आदिवासी बाहुल्य जिले में पंचायतों में ग्राम विकास के लिए आने वाली शासकीय धनराशि का सत्तारूढ़ दल से ताल्लुक रखने वाले नेता और उनके चहेते सरपंच सचिव उक्त राशि का खुलकर बंदरबांट करते हैं पर मजाल है की इनके द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर किए गए निर्माण कार्यों में जांच की आंच भी आए ये बेफिक्र भ्रष्टाचार की नींव पर विकास की आधार शिला रखते जा रहे हैं जिसकी पोल खुलना स्वाभाविक है ऐसा ही मामला है जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तेंदुमेर मोहत्त्रा का है जहां लगभग 6 माह पूर्व सरपंच सचिव एवं सत्तासीन दल के नेता के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जंगल टोला अमा नाला में 2 काजवे कम पुलिया निर्माण कार्य किया गया था निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते पुलिया की साइड वॉल में डाली गई मुरम बारिश बहा ले गई और अब पुलिया हुआ गड्ढा आम लोगों सहित पालतू पशुओं के लिए दुर्घटना का सबब बन गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की पुलिया निर्माण कार्य के दौरान सरपंच एवं सचिव के द्वारा गुदवत्ताहीन कार्य किया गया था पुलिया की दोनों ओर साइड वॉल में मुरम भर दी गई थी अगर साइड वॉल में बेस डालकर कंक्रीट ढलाई की गई होती तो उक्त पुलिया जो 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई थी क्षतिग्रस्त नहीं होती सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार छः माह पूर्व निर्मित पुलियों का भुगतान नेता जी की अनुकपा से निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को हो चुका है जिसकी भ्रष्टाचार रूपी रेवड़ी सभी में बट भी चुकी है बहरहाल देखना होगा की उक्त गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण के मामले को जिम्मेदार कब तक संज्ञान लेते है।