ग्राम पंचायत दुहनिया में लिखी जा रही भरष्टाचार की इबारत,सरपंच सचिव अपने रिश्तेदारों के नाम से लगा रहे बिल - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पंचायत दुहनिया में लिखी जा रही भरष्टाचार की इबारत,सरपंच सचिव अपने रिश्तेदारों के नाम से लगा रहे बिल


 गणेश पाण्डे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 24 अक्टूबर,ग्राम पंचायत दुहनिया में लिखी जा रही भ्रष्टाचार की इबारत ,पचास लाख का गोलमाल ,सरपंच सचिव अपने रिश्तेदारों के नाम से लगा रहे बिल

डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुहनिया के  समस्त पंच गण एवं ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत दुहनिया के सरपंच एव सचिव के द्वारा बगैर सहमति से 33,23,911 रू अहरण कर गबन किया गया था। जिसकी जाँच प्रेतिवेदन से समस्त पंच गण ग्रामवासी असंतुष्ट है जिस की शिकायत जिला पंचायत डिण्डौरी में की गई थी जिसमें बताया गया कि सरपंच एंव सचिव के द्वारा जो राशि बगैर ग्रामसभा और पंचों से सहमति लिये बिना ही उक्त राशि का आहरण कर लिया गया है जिसका उल्लेख जाँच प्रतिवेदन में नहीं लिया गया है और गबन की राशि का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है कि कितनी राशि किस कार्य के लिए आहरण किया गया है सरपंच एंव सविच के द्वारा उक्त राशि बिना सहमति के कब और किस माह को आहरण किया गया है उसकी कॉपी प्रस्तुत एंव संग्लन किया गया  है तया शिकायत के बाद भी सचिव सरपंच के द्वारा बिना सहमति से गबन की प्रकिया चालु है ग्राम वासियों का आरोप है जाँच अधिकारी के द्वारा उक्त जाँच मनमानी तरीके से किया गया है और स्थल का यूक्ष्मता से जॉच ना करते हुए मात्र कागजी कार्यवाही किया गया है तथा उक्त काग‌जी कार्यवाही में सबसे ज्यादा बिल सरपंच के दामाद मार्को फंस्ट्रक्शन व पुत्र मरावी ट्रेडर्स तथा सचिव के दामाद ध्यान सिंह के नाम से फर्जी बिल लगा कर राशि का आहरण किया गया, जबकि जिस कार्य का राशि आहरण किया गया है उक्त कार्य ग्राम पंचायत में कराया ही नहीं गया है फिर भी जॉच अधिकारी के द्वारा सूक्ष्मता से जाँच ना करते हुए मनमानी तरीके से जाँच किया गया है और सरपंच व सचिव के कथन अनुसार जाँच प्रतिवेदन तैयार किया गया है, इसलिए उक्त जाँच से  पंच गणएंव ग्रामवासी असंतुष्ट है - इसलिए ग्राम वासी उक्त जाँच पुन उच्च स्तरीय से कराना चाहते है यदि उच्च स्तरीय जाँच नहीं की जाती है तो ग्राम पंचायत दुहनिया का विकास कार्य प्रभावित होगा तथा इस प्रकार की गबन की प्रक्रिया लगातार बढती ही रहेगी।

  समस्त पंचगण एंव ग्रामवासियों का आवेदन पत्र स्वीकार कर उच्च स्तरीय जाँच कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने की मांग की गई है ग्राम वासियों ने शिकायत में उल्लेख किया है कि सरपंच सचिव द्वारा राशि गबन  प्रक्रिया उक्त शिकायत दिनाँक से अभी भी चालू है जिसकी जानकारी समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी को नही है।

पीसीओ के नाम से बिल लगे होने की शिकायत 

ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि विभागीय पीसीओ ठगन सिंह मरावी के नाम से भी बिल लगे हैं ।जिनका भुगतान लगातार पंचायत द्वारा किया जा रहा है।

 राजकरण मरावी और ठगन  सिंह मरावी दो पीसीओ हैं जो ठेकेदारी का काम भी देखते हैं जिनके नाम से बिल लगे होने  की जानकारी ग्रामीणों ने दी है ये जांच का विषय है क्योंकि बिल में नाम न लिखा होकर केवल मरावी  व्यापारी लिखा गया है।क्रमशः....