शहपुरा तहसील ने सी एम हेल्पलाइन निराकरण में पहली बार हासिल की ए-ग्रेड - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

शहपुरा तहसील ने सी एम हेल्पलाइन निराकरण में पहली बार हासिल की ए-ग्रेड


 आई विटनेस न्यूज 24, शुक्रवार 25 अक्टूबर,कलेक्टर डिण्डोरी के निर्देशन एवं एसडीएम शहपुरा के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में आमजन की स्थानीय समस्याओं के उचित निराकरण के लिए 181 के माध्यम से जनता द्वारा सीएम हेल्पलाइन की जाती है। शासकीय अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों के निराकरण में किए गए परफॉर्मेंस के आधार पर प्रतिमाह रैंकिंग जारी होती है। 21 अक्टूबर को जारी हुई राजस्व विभाग की ताजा रैंकिंग में तहसील शहपुरा ने शिकायतों के 81.29 प्रतिशत निराकरण के साथ ए-ग्रेड हांसिल की है। बता दें कि शहपुरा तहसील इस माह ए-ग्रेड हासिल की है। शहपुरा तहसीलदार पुष्पेन्द्र पंद्रे ने तहसील की इस सफलता का श्रेय  नायब तहशीलदार शैलेश गौर तहसील के पटवारियों एवं ऑफिस स्टॉफ द्वारा लगातार की गई मेहनत को दिया।