प्रभारी प्राचार्य को हटाने लाम बंद हुए विद्यार्थी और पालक संघ - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रभारी प्राचार्य को हटाने लाम बंद हुए विद्यार्थी और पालक संघ

गणेश पांडेय आई विटनेश न्यूज़ 24 गुरुवार 17 अक्टूबर 
डिण्डौरी । विकास खंड अमरपुर जनपद छेत्र के शासकीय  हाई स्कूल मोहगांव (सिधौली ) में   संचालित पी एम    प्रभारी प्राचार्य  को हटाये जाने की मांग करने  जन सुनवाई के दिन मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे वही शिकायत कर्ताओ द्वारा यह भी बताया गया कि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य  की शिकायत पूर्व में भी किया गया था । परन्तु शिकायत पर कोई भी कार्यवाही ना होने एवम प्रचार्य को ना हटाये जाने के कारण मजबूरन एक बार पुनः जन सुनवाई में शिकयत दर्ज  कराने के लिए मजबूरन एक जुट होकर आना पड़ा , 

वही शिकायतकर्ताओ ने यह भी बताया कि प्रचार्य शराब पीकर डले रहते है और स्कूल सिर्फ फार्मेलटी निभाने आते है , वही परेशान बच्चों ने यह भी बताया है कि अगर हमारी शिकायत कोई करेगा तो अच्छा नहीं होगा करके धमकियां भी प्रचार्य द्वारा दिया गया है , वही यह भी मीडिया को बतया गया है कि प्रचार्य पर मनमानी करने का आरोप विद्यार्थी और पालक संघ ने लगाया है। कलेक्टर से की गई षिकायत में प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग की है। शिकायत पत्र में स्प्ष्ट उल्लेख है कि प्रभारी प्राचार्य यषवंत कुमार मरावी एवं अतिथि षिक्षकों पर उनके कत्र्तव्य पर अंकुष नही है वही यह भी बतलाया गया है कि 
 एक अतिथि षिक्षक को नियुक्ति की गई है  जिससे अध्यापन कार्य नही कराया जाता हैं बल्कि उक्त अथिति शिक्षक से अपनी निजी कार्य मे लगाए रहते है जो वास्तव में अनुचित है अगर वेतन एक अतिथि शिक्षक के रुप मे रखा गया है तो उस शिक्षक से सिर्फ और सिर्फ अध्यापन कार्य ही कराए जाना चाहिए ।
जो नही की नही किया जाता हैं जो जाँच कर कार्यवाही का विषय है ----- ? 
वही  यहाँ तक कि उक्त शिक्षक को अपने निजी चार पहिया वाहन में चालक के रूप में सेवायें व्यस्त रखते है जो कि पूर्णतः गलत है । वही  प्राचार्य अपनी मनमर्जी अनुसार विद्यालय आते है तो  शराब के नषे में  धुत रहने की बात शिकायत मीडिया से भी की गई है , वही  विद्यार्थी सहित षिक्षक प्रभावित होते है । इनकी कार्यप्रणाली से षिक्षा का स्तर गिर चुका है वही पूर्व के वर्षो में शाला का परीक्षा परिणाम   कम होने से सभी चिंतित एवम परेशान हैं ।  वही जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यवाई से कन्नी काट रहे है , और शिकयत में   
 । लेकिन इनके कार्यकाल में परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 में कक्षा दसवीें का 18.66 प्रतिषत् एवं कक्षा 12वीं का महज 8 प्रतिषत् रहा है। यह भी आरोप लगाया गया है कि निर्धारित प्रवेष शुल्क से 50 रूपये अधिक बच्चों से लिया गया है जबसे प्राचार्य यषवंत कुमार मरावी ने शाला का प्रभार लिया है तब से शैक्षणिक कार्य पूरी तरह प्रभावित है। और इसका असर छात्रों के भविष्य पर पड रहा है। छात्रों और पालक संघ ने मांग की है कि प्रभारी प्राचार्य यषवंत कुमार मरावी को हटाकर किसी अन्य कार्येकुषल षिक्षक को प्रभार दिया जाये जिससे विद्यार्थियों की पढाई के साथ साथ संस्था में अनुषासन का पालन हो सके । इस बावद पूर्व में विद्यार्थियों और पालक संघ द्वारा विकास खंड षिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त को भी प्रभारी प्राचार्य को हटाये जाने के लिए आवेदन दिया गया था । लेकिन कार्यवाई नही होने से प्रभारी प्राचार्य के हौसले बुलंद है और मनमानी की जा रही है।  जो कि जाँच कर कार्यवाही  विषय है