पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रक्षित केन्‍द्र डिण्‍डौरी में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रक्षित केन्‍द्र डिण्‍डौरी में पुलिस स्मृति परेड का आयोजन


 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 21 अक्टूबर,आज रक्षित केन्‍द्र डिण्‍डौरी में "पुलिस स्मृति दिवस" का कार्यक्रम मनाया गया, इस अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया,पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह द्वारा 01-09-2023 से 31-08-2024 तक देश में शहीद हुए कुल 214 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें नमन किया गया। पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष में शहीद दिवस परेड का नेतृत्व प्रभारी रक्षित निरीक्षक अभिनव राय एवं टू आई सी सूबेदार कुंवर सिंह औलादी द्वारा किया गया पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात परेड मार्च हुई। 

               लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में 21 अक्टूबर 1959 को भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया था, इस हमले में 10 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे, तब से इन शहीदों और कर्तव्य निभाते हुए ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के लिए प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक श्रीमति वाहनी सिंह  ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी, तथा पुलिस स्मृति दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा  शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को पुष्‍पांजलि अर्पित की गई दी। आजादी के बाद से देश की सेवा करते पुलिसकर्माी अपना सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। राष्ट्र के प्रति पुलिस कर्मियों के बलिदानों के लिए आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों द्वारा किए गए असीम बलिदानों को सम्मान देने का अवसर है। इस अवसर पर शहीदों के परिवारजनों को पुष्‍पगुछ से स्‍वागत किया गया एवं शॉल एवं नारियल से उनका सम्‍मान किया गया ।

                 आज के "पुलिस स्मृति दिवस"कार्यक्रम में  हर्ष सिंह कलेक्‍टर डिण्‍डौरी, श्रीमती वाहनी सिंह पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी,  अनिल कुमार राठौर सीईओ जिला पंचायत, श्रीमती सुनीता सारस नगर पंचायत अध्‍यक्ष,  रूद्रेश परस्ते जिला पंचायत अध्‍यक्ष, जगनाथ मरकाम अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डिण्‍डौरी, रामबाबू देवागंन एसडीएम डिण्‍डौरी, कृष्णकांत त्रिपाठी एसडीओपी डिण्डौरी,  मुकेश अविन्‍द्रा  एसडीओपी शहपुरा,  ललित उददे होमगार्ड कमांडेन्‍ट,  अभिनव राय प्रभारी रक्षित निरीक्षक डिण्डौरी,सूबेदार कुवंर सिंह ओलाडी एवं समस्‍त थाना प्रभारी, रक्षित केन्‍द्र तथा कार्यालय का सम्‍पूर्ण स्‍टॉफ उपस्थित रहा ।