गौरा कनहारी में जर्जर भवन में प्राथमिक शाला संचालित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

गौरा कनहारी में जर्जर भवन में प्राथमिक शाला संचालित


 राजेंद्र यादव की रिपोर्ट ,

आई विटनेस न्यूज 24,शनिवार 26 अक्टूबर,डिंडोरी जिले में शिक्षा व्यवस्था कैसी चल रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है आए दिन शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते वीडियो और खबरें मीडिया में प्रकाशित हो रही है इसके बावजूद भी जिले में शिक्षा व्यवस्था चौपट नजर आ रही है। कहीं जर्जर भवनों में स्कूल लग रहे, तो कहीं मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी की खबरें प्रकाशित हो रही है। अक्सर ऐसी खबरें प्रकाशित होने के बाद जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर दी जाती है और फिर जिम्मेदार यही करते हैं। पूर्व में भी शराब पीकर ड्यूटी करते शिक्षकों के वीडीओ  वायरल हुए थे जिस पर भी विभाग द्वारा खाना पूर्ति कर दी गई। लगातार अनुपस्थित शिक्षकों की खबरें भी प्रकाशित हुई लेकिन यहां भी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। 

समनापुर विकासखंड में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर स्कूल जर्जर भवन में संचालित हो रहा है।

समनापुर विकास खंड के ग्राम गौरा कनहारी अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग के प्राथमिक शाला ईश्वरपुर मैं जर्जर भवन में नौ निहाल बच्चे पढ़ रहे हैं। जबकि पूर्व में पूरे जिले में जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने हेतु चिन्हित किया गया था तो फिर ऐसे स्कूल भवन कैसे छूट गए। क्या इसमें भी खानापूर्ति कर दी गई?