जल जीवन मिशन के कार्य अभी भी अपूर्ण, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जल जीवन मिशन के कार्य अभी भी अपूर्ण,

ईश्वर दुबे की रिपोर्ट, आई विटनेस न्यूज़ 24 गुरुवार डिण्डौरी, जिला के विकास खंड डिण्डौरी के अंतर्गत ग्राम अझवार में स्वीकृति प्राप्त जल जीवन मिशन जिसका शुभारंभ विकास यात्रा के दौरान किया गया था। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जल जीवन मिशन का कार्य आज भी अधूरा है। आज भी पानी की टंकी का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और पाईप लाइन विस्तारीकरण कार्य भी अधूरा पड़ा है। और लगभग 6महीनों से कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। कार्य में संबंधित एजेंसी भारी लापरवाही और उदासीन रवैया अपनाए हुए है। ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार संबधित ठेकेदार के द्वारा अगले वर्ष ही नल से घर घर पानी पहुचाने का दावा किया जा रहा था। पर आज तक कार्य अधूरा पड़ा है। और संबंधित विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण आदिवासी आबादी बाहूल्य क्षेत्र होने से कार्य की मानीटरिंग भी नहीं की जा रही है। और संबंधित कार्य एजेंसी और ठेकेदार को मनमाने तरीक़े से कार्य करने की पूरी छूट मिली हुई है। पानी टंकी के निर्माण में भी गुणवत्ता हीन और घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। फिलहाल तो लगभग 6माह से कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ा है। उल्लेख नीय है कि अझवार में ग्रीष्म ऋतु में जल संकट की स्थिति हर वर्ष होती है। टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है। जल जीवन मिशन के कार्य से लोगों को काफी उम्मीद थी पर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल की समस्या में कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।  संबंधित विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से नल से घर में शुद्ध जल का सपना ग्रामीणों के लिए सपना ही बना हुआ है।पूर्व में भी समाचार माध्यमों के द्वारा उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराने प्रयास  किया जा चुका है। पर धरातल पर नतीजा अभी भी "ढाक के तीन पात"ही है।