प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गिजूभाई शिक्षक सम्मान से किए सम्मानित - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए गिजूभाई शिक्षक सम्मान से किए सम्मानित

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
 आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 21 अक्टूबर, 19/10/2024 को जिले के तेरह शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन एवं गिजूभाई शिक्षक सम्मान समारोह गाडरवारा सुखदेव भवन जिला नरसिंहपुर में आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक श्रीमती त्रिवेणी मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी,जिला डिंडौरी के नेतृत्व में जिला सह समन्वयक सुश्री उमा उपाध्याय प्राथमिक शिकारी टोला भालापुरी,रजनी बैरागी प्राथमिक शाला मसराम टोला, श्रीमती विजया चौधरी प्राथमिक शाला हर्राटोला, श्रीमती आराधना पचौरी एकीकृत माध्यमिक शाला भोंदू टोला प्राचीन डिंडौरी, दिव्या मरकाम बालक आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम मेहंदवानी, विद्यासागर साहू CAC सारसडोली,दीपक कुमार महोबिया एकीकृत माध्यमिक शाला तरच, कुमारी सोनू चौधरी प्राथमिक शाला आवास टोला बिजौंरा,  नरबद मरकाम प्राथमिक शाला छीरपानी, गिरिजा आर्मो प्राथमिक शाला धनगांव,रमई सिंह मरकाम प्राथमिक शाला आबादी टोला कनेरी, श्रीमती राधा माधुरी संत हायर सेकेण्डरी स्कूल रयपुरा  सभी शिक्षकों को गिजू भाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने जिला का नाम गौरवान्वित कर शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बने।