नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न


 आई विटनेस न्यूज 24, गुरुवार 24 अक्टूबर,कलेक्टर  हर्ष सिंह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, जिला वनमण्डल अधिकारी  पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

          कलेक्टर  हर्ष सिंह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों के लिए समन्वय के साथ कार्य करते हुए मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कराऐं। अधोसंरचनात्मक विकास, स्कूल, छात्रावास, वनधन, खेल मैदान, वनोपज, नलजल योजना, उन्नत ग्राम योजना, आयुष्मान कार्ड, संचार सुविधा, सडक निर्माण सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। ऐसे सभी क्षेत्र जिनमें ग्रामीणों की पहुंच सुलभ नहीं है उन क्षेत्रों में कार्य योजना बनाकर कार्य करें, जिससे बेहतर संपर्क स्थापित हो। सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान, पुस्तकालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य केन्द्रित योजना अनुसार कार्य करें एवं प्रचलित कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं।