ईश्वर दुबे की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 29 अक्टूबर,शासकीय आयुर्वेद औषधालय अझवार में 29/10/2024 मंगलवार को धनतेरस और वैद्यक शास्त्र के प्रमुख भगवान धन्वंतरि के प्राकट्य दिवस पर नवम आयुर्वेद दिवस मनाया गया। और आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान धन्वंतरि के तैल चित्र का तिलक वंदन, किया गया। चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगियों की जांच कर आवश्यक औषधि एवं परामर्श दिया गया।उल्लेख नीय है आयुर्वेद केवल उपचार ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन का आधार है। प्राचीन काल से ही आयुर्वेद के द्वारा उपचार किया जाता रहा है और ये हमारे घर की रसोई से ही इसकी शुरुआत हो जाती है तथा असाध्य रोगों को भी आयुर्वेद से जड़ से ठीक किया जा सकता है। सभी लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद से जुड़ने की आवश्यकता है। आयुष विभाग में भी इसको लेकर कई नवाचार किए जा रहे हैं। जिससे इसका अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल सके। कार्यक्रम में आयुष डाँक्टर रतन धुर्वे, कम्पाऊन्डर सुरजीत मरावी, महिला स्वास्थ्य कार्य कर्ता, श्रीमति सुषमा मरावी, अंशकालीन कर्मचारी भूपत सिंह साण्डया, ग्राम पंचायत अझवार के सरपंच श्री मति रेशमा मरावी, वरिष्ठ नागरिक रमेश अग्रवाल, लखन लाल मिश्रा, पूर्व सरपंच भगत साण्डया उप सरपंच बसंतसिंह सैयाम नोहर लाल, पूरन लाल कनौजिया काशीराम साण्डया, गंगाराम सोनकर, कोपसिंह धुर्वे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।