ग्राम पलकी एवं मुड़िया कला में धूमधाम से की गई माता रानी की विदाई - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

ग्राम पलकी एवं मुड़िया कला में धूमधाम से की गई माता रानी की विदाई


 राजेश ठाकुर की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 13 अक्टूबर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिंडोरी जिले के समीपस्थ ग्रामों पलकी एवं मुडिया कला में बड़े ही धूमधाम से दशहरा पर्व मनाया गया, जहां ग्राम पलकी मैं सभी टोलो मोहल्लों में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं को इकट्ठा कर डीजे की धुन में चल समारोह का आयोजन करते हुए, पंचायत भवन ले जाया गया,जहां पर रात्रि 12:00 बजे के लगभग रावण दहन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोहर ठाकुर, दुर्गेश ठाकुर, रघुवीर ठाकुर, कपूर बनवासी,रतिराम वनवासी, देवू ठाकुर,प्रवेश ठाकुर, किस्सू ठाकुर,कमलेश साहू,किशन साहू ,और भी ग्राम के वरिष्ठ जन माताये ,बहने एवं नन्हे मुन्ने बाल गोपाल शामिल हुए, चल समारोह सभी टोले मोहल्लों से गुजरता हुआ, राम मंदिर के समीप बड़े तालाब पहुंचा, जहां पर जय माता दी के जयकारों के साथ मां दुर्गे का विसर्जन किया गया, वहीं ग्राम पंचायत मुड़िया कला में रात्रि 12:00 बजे मुख्य स्टैंड ठाकुर टोला में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें ग्राम के जियालाल झरिया, राजेश ठाकुर,प्रकाश ओबेरॉय, जयप्रकाश ओबेरॉय, नींबू लाल झरिया, रेवा झरिया, कोप लाल झरिया, सुरेंद्र ओबेरॉय, छिद्दी लाल ओबेरॉय,गंगा ओबेरॉय,मंगल झरिया, दादू ठाकुर, दुलम दास, नर्मद दास और भी ग्राम के वरिष्ठ जन माता बहने एवं नन्हे मुन्ने बाल गोपाल शामिल हुऐ,तत्पश्चात सुबह 5:00 से डीजे की धुन में थिरकते हुए,चल समारोह का आयोजन मुख्य स्टैंड ठाकुर टोला से धरमपुरा मां नर्मदा के तट पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा आरती करते हुए मां दुर्गे का विसर्जन जय माता दी के जय कारों के साथ किया गया!