पत्नी से है प्यार, तो हेलमेट को करो स्वीकार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

पत्नी से है प्यार, तो हेलमेट को करो स्वीकार

गणेश पाण्डे की रिपोर्ट
 आई विटनेस न्यूज 24
, सोमवार 21 अक्टूबर, "करवा चौथ" त्यौहार के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन पर लोगो को दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने के लिये प्रेरित करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा अनोखी पहल करते हुये समनापुर तिराहा मे जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया । जिसमें करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें देते हुये "पत्नी से है प्यार, तो हेलमेट को करो स्वीकार" संबंधी बैनर बनवाया जाकर लोगो को हेलमेट धारण कर दो-पहिया वाहन चलाने का संदेश दिया गया । कार्यक्रम के दौरान हेलमेट धारण कर दो-पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें मिठाई खिलायी जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं जिन वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया गया था, उन्हें रोककर हेलमेट की महत्ता बतलाते हुये हेलमेट धारण करके ही दो पहिया वाहन चलाये जाने की समझाईश दी गयी । डिण्डौरी पुलिस आम जनता से दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार-पहिया वाहन चलाने समय सीट बेल्ट धारण कर वाहन चलाने की अपील करती है ।