सूने घर में चोरों की कारस्तानी, कीमती जेवरात के साथ ले भागे नकदी - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सूने घर में चोरों की कारस्तानी, कीमती जेवरात के साथ ले भागे नकदी


 आशीष जोशी

आई विटनेस न्यूज 24, रविवार 20 अक्टूबर, कोतवाली थाना अंतर्गत मुढक़ी मार्ग में एक मेरिज गार्डन के पास सूने घर में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित हजारों की जेवरात मिलाकर करीब एक लाख की चोरी को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के सलाहकार के तौर पर काम करने वाले सावन बैरागी जो कि अपनी पत्नी व पिता के उपचार को लेकर 17 अक्टूबर को नागपुर गये थे। इसी बीच बीती रात उनके घर के दरवाजे का लॉक तोड़ यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना का पता शनिवार सुबह उस वक्त लगा जब द्वितीय मंजिल में रहने वाले किरायेदार अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहे थे। उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे में लगी कुंडी टूटी है और दरवाजा खुला है। घटना की जानकारी किरायेदारों ने मकान मालिक को दी जिसके बाद डिंडोरी पहुंचे सावन बैरागी ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तलाशी ली वहीं बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी है।  

एक ही पेटर्न पर चोरी

गौरतलब है कि जिले में एक बार फिर चोरी की वारदाते बढ़ गई है। इसके पहले वर्षो में भी ठण्ड की शुरूआत होते ही चोरी की वारदाते होती रही है। खासकर शहर में जहां मुढक़ी और देवरा मार्ग पर पुलिस गश्त के अभाव में चोर बेखौफ ऐसी वारदातों को अंजाम देते है। इन सबके बीच सबसे अहम बात यह है कि अब तक जितनी भी चोरियां हुई है उसमें एक ही पेटर्न अजमाया जाता है। जिसमें अज्ञात चोर लोहे की एक मोटी राड से दरवाजे की कुंडी को फसाकर तोड़ देता है। ऐसे में चोरो को ताला तोडऩे की जरूरत नहीं होती है और ऐसे में वे आसानी से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे पाते है।