विभागीय खिंच तान के बीच फसी निविदा प्रक्रिया? विभागीय नोक झोंक से परेशान हो रहे निविदाकार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

विभागीय खिंच तान के बीच फसी निविदा प्रक्रिया? विभागीय नोक झोंक से परेशान हो रहे निविदाकार


 बिना निविदा खोले करा रहे काम।  विभागीय रस्साकसी के चलते हो रही निविदाकारों को परेशानी 

आशीष जोशी

आई विटनेस न्यूज 24  शनिवार 12 अक्टूबर, डिंडोरी, आज दशहरा और विसर्जन की तैयारी परिषद द्वारा जोरो शोरो से की जा ही है,पर बिना निविदा खोले?

 जबकि पिछले कुछ दिन पहले ही नगर परिषद ने लाइट और टेंट किराए से लेने के लिए नगर परिषद द्वारा ऑनलाइन निविदा बुलाई गई थी जिसे आज तक खोला नही गया। और आज जब  दशहरा मैदान में  रावण दहन व मूर्ति विसर्जन के लिए व्यवस्था की जानी है,

 तो अपने चहेते को बुलाकर काम कराया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो घाटो व दशहरा मैदान में टेंट और लाइट की व्यवस्था की जा रहा है। जबकि नगर पंचायत के जिम्मेदारों की खिंच तान के चलते निविदा प्रक्रिया आज तक पूरी नही हो पा रही है।

सूत्र की माने तो अभी पुनः निविदा काराये जाने की भी चर्चा होने लगी है।

विभागीय खींचतान और जिम्मेदारी की उदासीनता के चलते अन्य लोगो को रोजगार के अवसर से हाथ धोना पड़ रहा है ।नगर पंचायत की कार्यप्रणालीके चलते  हमेशा ही चर्चाओं में रहती है। सूचना के अधिकार का भी नगर परिषद में बैठे जिम्मेदारो के द्वारा खुलेआम मजाक बनाया जाता है और चाही गई जानकारी के विपरीत दस्तावेज उपलब्ध कराए जाते है। और उनका कुछ नही होता जिससे इनके हौसले बुलंद है और मनचाहे ठंग से नगर पंचायत डिण्डोरी को चलाया जा रहा है।