गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24
शनिवार 28 सितंबर
प्राप्त जानकारी अनुसार डिंडोरी से अमरकंटक मार्ग में स्थित जेल बिल्डिंग के पास टांकी नाला के पास फयान ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक MP 18 p 0182 और बाइक हीरो स्पलेंडर क्रमांक mp52za 7965 की आमने सामने की भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार दो छात्रों की घटना स्थल पर मौत हो गई।,दोनो मृतक ग्राम सड़वा छापर बजाग विकासखंड के है दुर्घटना का शिकार हुए मृतकों में आशीष झारिया उम्र लगभग 18 वर्ष और विवेक बंसल जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।