वन समिति की बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

वन समिति की बैठक संपन्न


 ईश्वर दुबे की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 28 सितम्बर,डिण्डौरी, जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार में 28/9/2024 शनिवार को वन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिक रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से वन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं वन सुरक्षा समिति के 16सदस्यों का पुनर्गठन किया गया। आयोजित बैठक में धनेश परस्ते के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से विचार करने के उपरांत रवि कुशराम को वन समिति का अध्यक्ष  तथा श्रीमति रामकली परस्ते को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा वन विभाग के सतत् सुरक्षा के लिए तैयार रहने 16सदस्यों की समिति बनाई गई। बैठक में काष्ठ लाभांश की राशि के संबंध में जानकारी दी गई और सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।साथ ही सभी उपस्थित ग्रामवासियों से वनों की सुरक्षा और सहयोग करने के लिए कहा गया। बैठक में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक रमेश अग्रवाल,दद्दूसिंह मरावी, उपसरपंच बसंत सैयाम, रामदीन मरावी, कैलाश सोनकर, बसंत धुर्वे, कमलेश मरावी,इन्द्रसिंह मरावी, प्यारेलाल यादव, ईश्वर दुबे, नरेंद्र सिंह पट्टा, श्री मति रुक्मिणी, सुदामा बाई, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। वन विभाग से डिप्टी रेंजर एम, के, सोनी,ब्रजकिशोर मरावी, वनरक्षक श्रीमती अनुराग मरावी उपस्थित रहे।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।