मृत्यु पूर्व उत्सव के कार्यक्रम में झूमकर नाचते दिखें, स्वामी परसराम ... कहां जीवन की उमंग यही है... - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मृत्यु पूर्व उत्सव के कार्यक्रम में झूमकर नाचते दिखें, स्वामी परसराम ... कहां जीवन की उमंग यही है...


 

रमजान खान की रिपोर्ट

आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 30 सितम्बर,मृत्यु पूर्व उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया और यह एक अनोखा और भावनात्मक कार्यक्रम देखने को मिला जो चर्चा का विषय बना है ! जिसमें कार्यक्रम के आयोजक स्वामी परसराम साहू ने मृत्यु पूर्व उत्सव का आयोजन किया है...उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पलों को साझा करने और उनकी यादों को संजो कर रखने का एक तरीका है...जिसमें उनकी पसंदीदा व्यंजनों का आयोजन किया गया,साथ में उनकी मित्र मंडली द्वारा स्वामी परसराम के लिए संदेश, कविताएं गीत संगीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुड़े उनके पारिवारिक मित्र भी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वामी परसराम की जीवन यात्रा के बारे में उनकी यादें झांसा की। वहीं उनके करीबी मित्र घनश्याम राजपूत ने बताया कि स्वामी परसराम की सभी इच्छाओं और सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे,इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यक्ति को सम्मान देना, उनकी यादों को साझा करना,और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पलों को मनाना है। जी हां गाडरवारा शहर के कामथ वार्ड निवासी बुजुर्ग स्वामी परसराम साहू ने खुद अपना मृत्यु उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया हैं


इस उत्सव में उन्होंने स्नेह भोज का कार्यक्रम रखा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इस कार्यक्रम में गीत संगीत हुए गीतों की मधुरधुन पर झूमकर नाचते हुए स्वामी परसराम ने मृत्यु उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया परसराम कहना है कि जब हम जीवन का उत्सव मना सकते हैं तो मृत्यु का उत्सव भी पूर्व में ही मनाया जाए ताकि मानव जीवन के सत्कर्म ही हमारे साथ जाएं ....

मौत एक दिन सबको आनी है हमको भी आएगी हमारा मृत्यु के बाद कार्यक्रम कौन करेगा ऐसा दार्शनिक भाव को लेकर परसराम जी के सहयोगियों ने मिलकर मृत्यु के पूर्व परसराम जी का मृत्यु उत्सव मानने का विचार बनाया इसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज को ध्यान में रखते हुए परसराम जी की जन्म तारीख के हिसाब से श्राद्ध पक्ष में मां नर्मदा के घाट पर जाकर स्वामी परसराम साहू का विधि विधान से पिंडदान किया गया उसके बाद सभी ने परशुराम जी का मृत्यु उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया...