स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाली गई रैली - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत निकाली गई रैली

 

 आई विटनेस न्यूज 24  शुक्रवार  27  सितम्बर

प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कार्ड संस्था डिंडौरी द्वारा केंद्र में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया गया। स्वच्छता ही सेवाअभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कार्ड संस्था कौशल विकास केंद्र डिंडौरी से रैली निकाली गई जोकि साकेत नगर से होते हुए शंकर घाट पहुँच कर नर्मदा तटों की सफाई कार्य के साथ संपन्न हुई। जिसके बाद स्वच्छता की शपथ ली गई। जिसके बाद प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया ।

      इस अवसर पर नगर परिषद् उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, पार्षद श्रीमती स्मिता अजय बर्मन, देवरा सरपंच प्रेमसिंह धुर्वे, तथा कार्ड संस्था से राम रतन मरावी, महेश सेंगर, कन्हैया ठाकुर, धनंजय ठाकुर, अशोक धुर्वे, कंधी धुर्वे, सोनिया, चमेली, नेहा, प्रगति, प्राची, सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। नगर परिषद् उपाध्यक्ष ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पूर्णता बधाई देते हुए  स्वच्छता के विषय में कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का काम नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से न केवल हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा, बल्कि इससे स्वास्थ्य में भी सुधार होगा और रोगों से बचाव होगा। पार्षद स्मिता अजय बर्मन ने कहा स्वच्छता सामुदायिक गौरव और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाता है।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।